25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिदो-कान्हू को किया नमन

मधुपुर: अनुमंडल क्षेत्र के पंदनिया गांव में विद्यासागर इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में रविवार को हूल दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालय के छात्राओं के बीच साइकिल रेस प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम का उदघाटन विधायक हाजी हुसैन अंसारी ने हरी झंडी दिखा कर किया. रेस की शुरुआत फागो मोड़ से विद्यासागर इंस्टीट्यूट तक किया गया. प्रतियोगिता में […]

मधुपुर: अनुमंडल क्षेत्र के पंदनिया गांव में विद्यासागर इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में रविवार को हूल दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालय के छात्राओं के बीच साइकिल रेस प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम का उदघाटन विधायक हाजी हुसैन अंसारी ने हरी झंडी दिखा कर किया. रेस की शुरुआत फागो मोड़ से विद्यासागर इंस्टीट्यूट तक किया गया.

प्रतियोगिता में कुल 14 छात्रओं ने हिस्सा लिया. मौके पर श्री अंसारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चियों में उत्साह बढ़ता है. उन्होंने कहा कि हूल दिवस पर इस तरह का आयोजन किया जाना सराहनीय है. कार्यक्रम में आदिवासी नृत्य का आयोजन किया गया. जिसमें आदिवासियों द्वारा एक से बढ़ एक आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया गया.

साइकिल प्रतियोगिता में किरण कुमारी ने प्रथम स्थान, सेरून खातून ने द्वितीय व ममता कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया. सफल प्रतिभागियों को मुखिया राजेंद्र वर्मा द्वारा पुरस्कार वितरित की गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में महेंद्र घोष, मलय बोस आदि की भूमिका सराहनीय रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें