10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इसी हफ्ते पहाड़ लौटेंगे विमल गुरुंग

दार्जिलिंग : गोजमुमो सुप्रीमो व जीटीए चीफ विमल गुरुंग इसी हफ्ते पहाड़ लौटेंगे. यह जानकारी पार्टी के केंद्रीय सहसचिव व जीटीए सभासद ज्योति कुमार राई ने दी है. वर्तमान में जीटीए सुप्रीमो विमल गुरुंग डुवार्स क्षेत्र में पंचायत चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए गये हैं. मोरचा ने डुवार्स में झारखंड मुक्ति मोरचा के साथ गठबंधन […]

दार्जिलिंग : गोजमुमो सुप्रीमो व जीटीए चीफ विमल गुरुंग इसी हफ्ते पहाड़ लौटेंगे. यह जानकारी पार्टी के केंद्रीय सहसचिव व जीटीए सभासद ज्योति कुमार राई ने दी है. वर्तमान में जीटीए सुप्रीमो विमल गुरुंग डुवार्स क्षेत्र में पंचायत चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए गये हैं.

मोरचा ने डुवार्स में झारखंड मुक्ति मोरचा के साथ गठबंधन कर डुवार्स के विभिन्न पंचायती सीटों के लिए उम्मीदवार खड़ा किया है. इसके तहत मोरचा ने ग्राम पंचायत सीटों के लिए 183, पंचायत समिति के लिए 73 व जिला परिषद के लिए चार उम्मीदवार खड़ा किया है. मोरचा केंद्रीय कमेटी के सदस्य व जीटीए सभासद तरंगा पंडित डुवार्स के चुनावी प्रचार-प्रसार से आज पहाड़ लौट आये हैं.

चुनावी प्रचार प्रसार के संबंध में सभासद पंडित ने कहा कि पार्टी प्रमुख गुरुंग डुवार्स के वीरपाड़ा, वीरभिटा, दक्षिण पाड़ा आदि क्षेत्रों में चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं. इसके तहत विमल गुरुंग व पार्टी के अन्य नेतागण घर-घर जाकर लोगों का कुशल-मंगल पूछ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें