12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में 364 लाभुकों को मिली राशि

सोनो : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में आयोजित इंदिरा आवास शिविर में विभिन्न पंचायतों के 364 लाभुकों को प्रथम किश्त के रूप में 50 हजार की राशि प्रविष्ट किया हुआ पासबुक प्रखंड विकास पदाधिकारी राणा प्रताप सिंह द्वारा दिया गया. जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि इस प्रकार 364 लाभार्थियों के बीच […]

सोनो : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में आयोजित इंदिरा आवास शिविर में विभिन्न पंचायतों के 364 लाभुकों को प्रथम किश्त के रूप में 50 हजार की राशि प्रविष्ट किया हुआ पासबुक प्रखंड विकास पदाधिकारी राणा प्रताप सिंह द्वारा दिया गया.

जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि इस प्रकार 364 लाभार्थियों के बीच 1 करोड़ 82 लाख की राशि के दर्ज पासबुक वितरित किया गया है. बरहट प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय में इंदिरा आवास शिविर का आयोजन बीडीओ रेणुबाला साह की उपस्थिति में किया गया.

मौके पर मौजूद वरीय पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि शिविर में कुल 262 लाभुकों के बीच पासबुक वितरण किया गया. इस अवसर पर पाड़ो मुखिया अमीर पासवान, नूमर मुखिया बबीता सिंह ,लखैय मुखिया सुलेखा देवी सहित सभी पंचायत सचिव व सभी विकास मित्र मौजूद थे

चकाई प्रतिनिधि के अनुसार बीडीओ मनोज कुमार सिंह ने लाभुकों के बीच पासबुक वितरण हेतु शिविर लगाया गया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी लाभुकों से बिचौलियों से बचकर तय समयसीमा के अंदर आवास का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर सभी मुखिया प्रखंड कर्मी बालमुकुंद ,मो शब्बीर सहित बड़ी संख्या में लाभुक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें