गुमला : गुमला पुलिस ने रामनगर में छापामारी कर हथियार आपूर्तिकर्ता कुम्हरिया निवासी वृंदा साहू उर्फ लंगड़ा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से एक छह राउंड का देशी पिस्तौल, एक देशी कट्ठा, आठ जीवित कारतूस बरामद किया है. पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है.
एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय ने पत्रकारों को बताया कि संदेह है कि वृंदा साहू उग्रवादियों को भी हथियार की आपूर्ति करता था. वृंदा चल नहीं पाता है. हाथों के साहरे चलता है. यह गुमला शहर के रामनगर में एक किराये के मकान में रह रहा था. एसडीपीओ ने जानकारी दी कि गुमला थाना प्रभारी निरंजन तिवारी को गुप्त सूचना मिली कि एक अपराधी रामनगर में काफी दिनों से रह रहा है.
वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में लगा हुआ है. इस सूचना पर गुमला पुलिस ने एक टीम का गठन किया. इसमें थाना प्रभारी सहित एसआइ भरत कुमार, डी लोहरा, रितेश कुमार, लालदेव कुमार, यशवंत गिरी व ललित कुमार थे.
पुलिस ने छापामारी कर वृंदा साहू को गिरफ्तार किया. उसके निशान देही पर घर में रखे हथियार पुलिस ने बरामद किया. पूर्व में भी यह जेल जा चुका है. एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि इस टीम में शामिल सबी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत के लिए अनुशंसा की गयी है.