कीचड़ ही कीचड़ दिखता है पाटन-मनातू-पदमा पथ पर
पाटन (पलामू) : कृप्या धीरे चलें. पुलिया के पास जो एप्रोच रोड बना है वह हल्की बारिश के बाद कीचड़ से नहा चुका है. आप इसे पार करते हुए गिर भी सकते हैं. रोज कोई न कोई गिर रहा है. आप संभल कर यह रास्ता पार करें. सावधान करनेवाले ये जुमले किसी बोर्ड पर नहीं लिखे गये है.
लेकिन जो प्रभावित लोग हैं, वे आने-जाने वाले लोगों को सावधान कर रहे हैं. विभाग और संवेदक राहगीरों की चिंता से बेवास्ता हैं. इसलिए लोग अपनी सुरक्षा के प्रति खुद चिंतित है. मामला पाटन-मनातू-पदमा पथ से जुड़ा हुआ है. इस मार्ग पर कई पुलिया बने हैं. बंजारी के पास पुलिया बन कर तैयार हो गया.
उसके लिए जो एप्रोच रोड बनना था, वहां मोरम की जगह ठेकेदार द्वारा मिट्टी डाल दी गयी. हल्की बारिश हुई, तो मिट्टी गीली हो गयी. आने-जाने से वहां कीचड़ हो गया. अब उस मार्ग से आने- जाने वाले लोग कीचड़ पार कर जा रहे हैं. कई लोग तो दुर्घटना के भी शिकार हो चुके हैं. एक आंकड़े के मुताबिक 50 से अधिक लोग हल्के चोट के शिकार हो चुके हैं.