पतरातू : प्रखंड के टोकीसूद में अभियंता मनीष कुमार हत्याकांड के मामले में पतरातू पुलिस ने मुख्य अभियुक्त तबरेज अंसारी उर्फ परवेज अंसारी के घर की कुर्की-जब्ती की. न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने तबरेज के रोचाप स्थित घर की कुर्की-जब्ती की. पतरातू थाने में इस संबंध में मामला दर्ज है.
इस मामले में एक और अभियुक्त व तबरेज के मामा मो शरीफ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. मौके पर इंस्पेक्टर बीएन टुडू, पतरातू थाना प्रभारी नित्यानंद महतो, भुरकुंडा प्रभारी एसएन सिंह, बरकाकाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.