11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक अंकेक्षण में हर वर्ग की भागीदारी जरूरी

* सामाजिक अंकेक्षण पर दो पालियों में हुई कार्यशाला, जिलाधिकारी ने किया उद्घाटनछपरा (सदर) : सामाजिक अंकेक्षण में समाज के हर तबके के लोगों की भागीदारी जरूरी है. इससे विकास एवं कल्याणकारी कार्यो की प्रगति संतोषजनक एवं पारदर्शी रूप से हो सकेगी. ये बातें रविवार को समाहरणालय के सभागार में मनरेगा के तहत सामाजिक अंकेक्षण […]

* सामाजिक अंकेक्षण पर दो पालियों में हुई कार्यशाला, जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन
छपरा (सदर) : सामाजिक अंकेक्षण में समाज के हर तबके के लोगों की भागीदारी जरूरी है. इससे विकास एवं कल्याणकारी कार्यो की प्रगति संतोषजनक एवं पारदर्शी रूप से हो सकेगी.

ये बातें रविवार को समाहरणालय के सभागार में मनरेगा के तहत सामाजिक अंकेक्षण संबंधित कार्यशाला का दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन करते हुए डीएम अभिजीत सिन्हा ने कहीं. उन्होंने समाहरणालय के सभागार में डीआरडीए द्वारा आयोजित कार्यशाला में उपस्थित सभी बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, मुखिया तथा मनरेगा कर्मियों से कहा कि हरेक विकासात्मक कार्य के लिए समाज के लोगों को जोड़ने व उनके क्षमतावर्धन में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है.

इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग के सामाजिक अंकेक्षण के विशेषज्ञ सुभेंद्र संयाल ने सामाजिक अंकेक्षण की महत्ता व वित्तीय तथा सामाजिक अंकेक्षण में अंतर पर विस्तृत प्रकाश डाला. दो पालियों में आयोजित इस कार्यशाला में पहली पाली में मढ़ौरा तथा सोनपुर के पदाधिकारी, कर्मचारी व पंचायत प्रतिनिधि तथा दूसरी पाली में सदर अनुमंडल के पदाधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए.

कार्यशाला का संचालन करते हुए डीडीसी रमण कुमार ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों को सामाजिक अंकेक्षण को जनता की निगरानी में बेहतर कार्य करने के लिए सामाजिक जागरूकता की विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला व कार्यशाला का भरपूर लाभ उठाने की सलाह दी.

इस अवसर पर सोनपुर के पीओ ने सोशल ऑडिट के प्रकार व अन्य पहलुओं पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए ग्रामसभा के माध्यम से परिवेश के निर्माण, सामाजिक अंकेक्षण कमेटी व क्षमतावर्धन की विभिन्न पहलुओं पर जोर दिया. इस अवसर पर डीआरडीए निदेशक जेड अहमद, निदेशक एनइपी अनिल ठाकुर, मशरक प्रखंड की नवादा पंचायत के मुखिया छोटे प्रसाद सिंह समेत अन्य ने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें