* सामुदायिक सेवा के तहत होगा पांच सूत्री कार्यक्रम : डॉ राजीव रंजन
* 68 वें बिहार मेडिकल कॉन्फ्रेस में हुई अध्यक्ष व सचिव की ताजपोशी
* नयी कार्यकारिणी समिति की भी घोषणा
आरा : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, भोजपुर के द्वारा 68 वां बिहार मेडिकल कॉन्फ्रेंस का आयोजन होटल में किया गया. इसमें बिहार मेडिकल एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन प्रसाद और सचिव डॉ संजीव रंजन सिंह का ताजपोशी की गयी.
इस अवसर पर बिहार मेडिकल कॉन्फ्रेंस की नयी कार्यकारिणी समिति की भी घोषणा की गयी. इधर संघ के नव नियुक्त अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने ताजपोशी के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संघ सामुदायिक सेवा के अंतर्गत आम लोगों खासकर महिलाओं के कल्याणार्थ पांच सूत्री कार्यक्रम चलायेगा. उन्होंने कहा कि महिलाओं के हित के साथ स्वच्छता, शुद्ध पेयजल और संतुलित खान-पान को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.
श्री प्रसाद ने चिकित्सकों की समस्याओं के निराकरण को लेकर भी आंदोलन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग चिकित्सकों की पदस्थापना के वक्त पदस्थापना की प्रतीक्षा में रहनेवाले चिकित्सकों का वेतन नहीं दिया जाता है, वहीं अनुबंध पर बहाल चिकित्सकों की सेवा नियमितीकरण में भी भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है. बिहार के चिकित्सकों को अब तक केंद्रीय तर्ज पर वेतनमान की सुविधा नहीं दी गयी है.
श्री प्रसाद ने कहा कि संघ आंध्रप्रदेश के चिकित्सीय मॉडल की तर्ज पर मेडिकल प्रोडक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन करेगा. इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ठाकुर, डॉ राजीव रंजन, डॉ एमओ देव सिंह, डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह, डॉ कन्हैया सिंह, डॉ सच्चिदानंद शर्मा, डॉ केके सिंह,आइएमए अध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ मधुकर प्रकाश, डॉ केके सिंह, डॉ विवेकानंद यादव, डॉ कुमार जितेंद्र, डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ पी सिंह, डॉ अमुल्य, डॉ कन्हैया सिंह, डॉ अरूण कुमार, डॉ बीके राय, डॉ बीके शुक्ला सहित शहर के कई चिकित्सक उपस्थित थे.