धनबाद : बीसीसीएल कोयला भवन में विभिन्न विभागों से चार अधिकारी एवं आठ कर्मचारी शनिवार को सेवानिवृत्त हुए. कोयला भवन के सभागार में कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक केके एस सिन्हा की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया.
सेवानिवृत्त होने वालों में महाप्रबंधक (एमएम) पीके सिन्हा, महाप्रबंधक उत्खनन जहिरूल इस्लाम, प्रबंधक सचिवालय टीके मित्र व प्रबंधक उत्खनन एस चक्रवर्ती शामिल हैं. श्री सिन्हा ने उन्हें ग्रेच्युटी, पीएफ का चेक, पेंशन पे ऑर्डर व स्मृति चिह्न प्रदान किया. इधर कर्मचारियों में गोपाल चंद्र महतो, प्रभाकर प्रसाद सिंह, प्रदीप बोस, मदन मोहन सिंह, मकबूल मियां, मो. मसरुर आलम, नंदकिशोर तिवारी व अल्पना घोष भी सेवानिवृत्त हुए. उनके सम्मान समारोह में (कार्मिक एवं औसं) महाप्रबंधक डीए यादव, महाप्रबंधक (क्रियान्वयन) यूके गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (वि एवं या) केकेएस सिन्हा व अन्य लोग उपस्थित थे.