गुवाहाटी: असम में ब्रह्मपुत्र और जिया भराली नदियों के खतरे के निशान से उपर बहने के कारण राज्य के सात जिले बाढ़ से प्रभावित हैं और लगभग 60,000 लोगों पर इसका असर पड़ा है. बाढ़ के कारण खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है.
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि जोरहाट जिले के नीमतीघाट में ब्रह्मपुत्र नदी जबकि निचले असम में सोनीतपुर जिले के एन टी रोड क्रासिंग पर जिया नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है.
बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित धीमाजी जिले में, अधिकांश सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं या कई सड़कों पर पूरी तरह से या आंशिक रुप से जल-जमाव हो गया है.
उन्होंने बताया कि कई सड़कों का किनारा कट गया है और बाढ़ के कारण कई पुल एवं पुलिया पानी में बह गया है.