13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विहिप ने की श्रइन बोर्ड की आलोचना

जम्मू: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने आज अमरनाथ यात्रा श्रइन बोर्ड पर आरोप लगाया कि वह यात्रा नियमों के बारे में श्रद्धालुओं को जानकारी देने में नाकाम रहा है. विहिप प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत दुबे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं को भगवान शिव की पूजा-अर्चना भी नहीं करने दी गयी और उन्हें […]

जम्मू: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने आज अमरनाथ यात्रा श्रइन बोर्ड पर आरोप लगाया कि वह यात्रा नियमों के बारे में श्रद्धालुओं को जानकारी देने में नाकाम रहा है.

विहिप प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत दुबे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं को भगवान शिव की पूजा-अर्चना भी नहीं करने दी गयी और उन्हें वापस भेज दिया गया. यह काफी बुरी और अमानवीय हरकत है.’’ अमरनाथ श्रइन की तरफ जा रहे करीब 12,000 यात्रियों को पहलगाम और कंगन से कल वापस भेज दिया गया क्योंकि उनके पास रजिस्ट्रेशन परमिट या बाद की तारीख के परमिट नहीं थे.

दुबे ने कहा, ‘‘प्रशासन की जानकारी के बिना इतनी बड़ी तादाद में यात्री बालटल और नुनवान के प्रवेश द्वार तक नहीं पुहंच सकते..यह घटना जन माध्यमों के जरिए यात्रा से जुड़े नियमों की जानकारी लोगों को देने में श्री अमरनाथ श्रइन बोर्ड (एसएएसबी) और प्रशासन के कुप्रबंधन को दिखाती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘एसएएसबी और राज्य प्रशासन ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए लाखों रुपए खर्च किए पर अमरनाथ यात्रियों को शिक्षित करने में वे पूरी तरह नाकाम रहे.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें