चांडिल : उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा के पीड़ित लोगों की सहायता के लिए चारों ओर से लोगों ने हाथ बढ़ाया है. इसी क्रम में चांडिल स्थित नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के विद्यार्थी भी पीड़ितों की मदद के लिए आये हैं.
शनिवार को शिशु विद्या मंदिर के भैया-बहनों ने अलग-अलग ग्रुप बना कर पीड़ितों की सहायता के लिए राशि एकत्रित की. चांडिल बस स्टैंड से लेकर चांडिल स्टेशन चौक तक विद्यार्थियों ने दुकानों एवं अन्य औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ-साथ राहगीरों एवं गणमान्य लोगों से राशि संग्रह की.
ऐसी ही एक टोली ने चांडिल चौक बाजार से डैम रोड में सहायता राशि एकत्रित की. सहायता राशि जुटाने के लिए शिशु विद्या मंदिर के भैया-बहनों को समाजसेवी सुरेश खेतान ने सबसे पहले सहायता राशि देकर रवाना किया. शनिवार को अभियान के दौरान भैया-बहनों ने कुल दस हजार की राशि एकत्रित की.
मौके पर शिशु विद्या मंदिर की शिक्षक व शिक्षिकाएं भी साथ थे. इसके अलावा शिशु व विद्या मंदिर में अध्ययनरत भैया-बहनों अपने-अपने क्षेत्र में सहायता राशि एकत्रित कर रहे हैं. इस संबंध में विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव डॉ शिशिर चटर्जी ने कहा कि भैया-बहनों द्वारा एकत्रित राशि को प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराया जायेगा.