स्टार अभिनेता आर्नोल्ड श्वाजर्नेगर 2015 में रिलीज होने वाली नई ‘टर्मिनेटर’ फिल्म में अभिनय करेंगे.
सन ऑनलाइन के अनुसार 65 वर्षीय आर्नोल्ड टर्मिनेटर सीरीज की अगली फिल्म में भी अभिनय करेंगे. हालांकि निर्देशक ने अभी तक इसकी रिलीज की घोषणा नहीं की है लेकिन इसके 26 जून 2015 में रिलीज होने की उम्मीद है.