मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के कंपनीबाग स्थित एक बरतन दुकान से अज्ञात चोरों ने नगद समेत पौने तीन लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. सूचना मिलने पर दुकानदार ने नगर थाने को पूरे मामले की जानकारी दी. इस बाबत एसएसपी को भी सूचना दी गयी है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है.
जानकारी के अनुसार मो हाजी फरीद रहमानी उर्फ बाबा फरीद का कंपनीबाग में रॉयल रहमानी क्रॉकरी नाम से बरतन की दुकान है. गुरुवार की रात उनके दुकान का शटर व ग्रिल तोड़ कर चोरों ने दुकान से दो लाख रुपये नगद, पीतल के बरतन, स्टील सेट, डिनर सेट, पंखा, इलेक्ट्रिक का सामान सहित करीब पौने तीन लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.
शुक्रवार की सुबह 6 बजे बाबा फरीद का एक ग्राहक स्टेशन जाने के क्रम में शटर टूटा देख उन्हें फोन कर चोरी की सूचना दी. चोरी की सूचना मिलते ही वे भाग कर दुकान पहुंचे.उन्होंने बताया कि दुकान का शटर व ग्रिल दोनों तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने खुद एसएसपी को पूरे मामले की जानकारी दी है. शनिवार को एसएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचेंगे.