19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुल्तानगंज में व्यवसायी को मारी गोली

सुल्तानगंज/भागलपुर: सुलतानगंज में शुक्रवार की सुबह युवा व्यवसायी रविशंकर राजहंस को अपराधियों ने जान मारने की नीयत से गोली मार दी. वे बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद मोटरसाइकिल से कृष्णगढ़ स्थित आवास की ओर जा रहे थे. इसी बीच गली नंबर एक के समीप अपराधियों ने एक गोली मारी, जो उनकी बायीं जांघ में […]

सुल्तानगंज/भागलपुर: सुलतानगंज में शुक्रवार की सुबह युवा व्यवसायी रविशंकर राजहंस को अपराधियों ने जान मारने की नीयत से गोली मार दी. वे बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद मोटरसाइकिल से कृष्णगढ़ स्थित आवास की ओर जा रहे थे.

इसी बीच गली नंबर एक के समीप अपराधियों ने एक गोली मारी, जो उनकी बायीं जांघ में लगी और वे बाइक से गिर पड़े. गोली मारने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे. परिजनों ने उनको जख्मी हालत में बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भरती कराया. वहां उनका इलाज किया जा रहा है. रवि शंकर राजहंस का बांका अस्पताल में एक्सरे प्लांट का कारोबार है.

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर आर पी वर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और एक मोबाइल, बाइक व एक जोड़ी चप्पल बरामद किया. उसके बाद उन्होंने अस्पताल पहुंच कर घायल का बयान लिया. पुलिस को दिये फर्द बयान में रविशंकर राजहंस ने बबलू मंडल, सूरज कुमार, अमरजीत कुमार, पप्पू साह व पंकज मंडल को नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस ने पप्पू साह व पंकज मंडल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इंस्पेक्टर ने बताया कि पूर्व के दुश्मनी के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. छापेमारी जारी है. जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

दवा व्यवसायी पुत्र के अपहरण में भी नामजद है आरोपी : राजहंस मेडिकल हॉल के दवा व्यवसायी अरुण राजहंस के पुत्र चेतन शंकर राजहंस का अपहरण 27 अक्तूबर 2012 को हुआ था.इस मामले में चेतन के भाई जीवन राजहंस ने थाना में मामला दर्ज कराते हुए डबलू मंडल, बबलू मंडल,दीपक मंडल,गिरजा यादव व चंदन मंडल को नामजद किया था. दर्ज मामले में बताया गया था कि पूर्व में चचेरे भाई बबलू राजहंस की हत्या में भी ये लोग संलिप्त था.मृतक बबलू राजहंस के ही भाई रविशंकर राजहंस को अपराधियों ने गोली मारी है. पुलिस ने बताया कि चचेरे भाई चेतन के केस में रविशंकर राजहंस गवाह था. नामजद आरोपी द्वारा केस उठाने की बराबर धमकी दी जाने की बात कहा गया है. नामजद आरोपी द्वारा ही गोली मार कर जान मारने की नीयत से घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है. पुलिस गंभीरता से मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें