नयी दिल्ली: लोकसभा चुनावों में एक साल से भी कम का समय रह गया है और कांग्रेस जनता तक अपने संदेशों को पहुंचाने के लिए दो और नए प्रवक्ताओं को शामिल कर सकती है.
कांग्रेस द्वारा यह कदम इसलिए उठाए जाने की संभावना है क्योंकि उसके दो प्रवक्ता शकील अहमद और मोहन प्रकाश को पदोन्नत कर दो सप्ताह पहले कांग्रेस सचिवालय में हुए फेरबदल में महासचिव बना दिया गया है. पार्टी नेताओं ने बताया कि अहमद और प्रकाश को चुनाव वाले राज्यों में पार्टी के मामलों को देखने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है और ऐसे में मीडिया को ब्रीफ करना उनके लिए संभव नहीं होगा.
पार्टी के अन्य प्रवक्ताओं में रेणुका चौधरी, राज बब्बर, पी सी चाको, मीम अफजल , भक्त चरण दास तथा संदीप दीक्षित शामिल हैं. फेरबदल में अजय माकन को महासचिव बनाया गया था और उन्हें संचार विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है जिसे पहले मीडिया विभाग के नाम से जाना जाता था.
इससे पूर्व , पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेद्वी छह साल तक मीडिया विभाग के प्रभारी रहे थे.