रांची: रिम्स के मेडिसिन विभाग का निरीक्षण शुक्रवार को नहीं हो सका, क्योंकि एमसीआइ के सदस्य अपरिहार्य कारणों से नहीं आ सके. कार्यक्रम बदले जाने के बाद आनन-फानन में एमसीआइ ने दूसरे सदस्य को निरीक्षण के लिए नियुक्त किया.
इधर, निरीक्षण को लेकर विभाग द्वारा पूरी तैयारी की गयी थी, जो धरी की धरी रह गयी. मेडिसिन लेर रूम से लेकर वार्ड को तैयार किया गया था.
अब बीएचयू के डॉ श्याम सुंदर करेंगे निरीक्षण : मेडिसिन विभाग का निरीक्षण अब बीएचयू मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ श्याम संदुर करेंगे. वह शनिवार को रिम्स के मेडिसिन विभाग की बढ़ी पीजी सीट के मुताबिक व्यवस्था को देखेंगे. स्थल निरीक्षण के बाद कागजातों का भौतिक सत्यापन भी किया जायेगा.