मसौढ़ी: धनरूआ थाना के मंझौली गांव के 28 वर्षीय युवक की हत्या शुक्रवार को दिनदहाड़े लाठी से पीट-पीट कर कर दी गयी. इस संबंध में मृतक अशोक दास के पिता त्रिलोकी दास ने पड़ोसी उमेश दास, उसके पुत्र राकेश , पत्नी व पुत्री के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
घटना का कारण अशोक दास का गुरुवार की देर रात उमेश दास के घर में गलत नीयत से घुस जाना बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात उमेश दास अपने घर पर नहीं था. देर रात अशोक दास उसके घर में गलत नीयत से घुस आया.
इस पर उमेश की पुत्री रीता ने शोर मचाया, तो अशोक भाग खड़ा हुआ. शुक्रवार की सुबह जब उमेश घर पर पहुंचा, तो उसे इसकी जानकारी मिली. इसके बाद उमेश व उसके पुत्र समेत अन्य लोगों ने अशोक की लाठी-डंडे से पिटाई की, जिससे बाद में उसकी मौत हो गयी. हालांकि , दिनदहाड़े अशोक की पिटाई व बाद में खेत में उसका शव मिलना संशय के घेरे में है. इधर, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है.