14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैट परिणामों से छेड़छाड़ के आरोपों में जांच शुरु

कोझिकोड: पिछले साल अक्तूबर-नवंबर में देश के सभी भारतीय प्रबंध संस्थानों (आईआईएम) द्वारा आयोजित समान प्रवेश परीक्षा (कैट) के परिणामों से छेड़छाड़ के आरोपों के सिलसिले में पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है और आईआईएम-कोङिाकोड से एक कंप्यूटर हार्ड डिस्क को जब्त कर लिया है. पुलिस ने कहा कि आईआईएम-के की ओर से शिकायत […]

कोझिकोड: पिछले साल अक्तूबर-नवंबर में देश के सभी भारतीय प्रबंध संस्थानों (आईआईएम) द्वारा आयोजित समान प्रवेश परीक्षा (कैट) के परिणामों से छेड़छाड़ के आरोपों के सिलसिले में पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है और आईआईएम-कोङिाकोड से एक कंप्यूटर हार्ड डिस्क को जब्त कर लिया है.

पुलिस ने कहा कि आईआईएम-के की ओर से शिकायत के बाद कथित छेड़छाड़ के मामले में जांच शुरु की गयी. कुम्मममंगलम पुलिस ने हाल ही में आईटी कानून की धारा 65, आईपीसी की धारा 406, 420 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया था.

पुलिस अधिकारी प्रकाशन पडानयिल ने बताया कि अधिकारियों ने आईआईएम-के से एक कंप्यूटर हार्ड डिस्क को जब्त कर लिया जिसे लखनउ की कंपनी बेव वीवर्स के प्रतिनिधि इस्तेमाल कर रहे थे. कंपनी का मुख्यालय अमेरिका में है. डिस्क को तिरवनंतपुरम में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिया गया है.

उन्होंने बताया कि 2012 की कैट परीक्षा के संयोजक आईआईएम-के के प्रोफेसर एसएसएस कुमार से पूछताछ की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें