लंदन : वर्ष 1965 में आई जेम्स बॉण्ड फिल्म ‘थंडरबॉल’ में जो घड़ी सीन कोनेरी ने पहनी थी, उसे क्रिस्टीज की नीलामी में 1.6 लाख डॉलर में नीलाम किया गया.
ब्रीटलिंग टॉप टाईम ऐसी पहली घड़ी थी, जिसे प्रसिद्ध क्यू शाखा द्वारा विकसित किया गया था. इसमें एक ‘गीगर काउंटर’ था, जो फिल्म में नाभिकीय विकिरण पैदा होने पर उसकी पहचान कर लेता था.
क्रिस्टीज के अनुसार, कोनेरी ने इस घड़ी का इस्तेमाल ‘थंडरबॉल’ में नाटो के चोरी हो चुके दो अणु बमों की खोज में किया था. कई दृश्यों में वह इसे पहने हुए दिखते हैं. इनमें से एक दृश्य पानी के अंदर का भी है.