14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेन्द्र मोदी कारपोरेट लाबी के उम्मीदवार

लखनऊ:यूपी में कांग्रेस संगठन को चुस्त दुरुस्त करने के मकसद से लखनऊ पहुंचे कांग्रेस के महासचिव सचिव मधुसूदन मिस्त्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को कारपोरेट लाबी का उम्मीदवार बताया है. हाल ही में यूपी कांग्रेस के प्रभारी बनाए गए मधुसूदन मिस्त्री ने नरेन्द्र मोदी के गुड गवर्नेस माडल को भी हवाई बताया. उनका […]

लखनऊ:यूपी में कांग्रेस संगठन को चुस्त दुरुस्त करने के मकसद से लखनऊ पहुंचे कांग्रेस के महासचिव सचिव मधुसूदन मिस्त्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को कारपोरेट लाबी का उम्मीदवार बताया है. हाल ही में यूपी कांग्रेस के प्रभारी बनाए गए मधुसूदन मिस्त्री ने नरेन्द्र मोदी के गुड गवर्नेस माडल को भी हवाई बताया. उनका कहना है कि गुजरात विधानसभा में भाजपा नरेन्द्र मोदी के करिश्मे की वजह से नहीं कांग्रेस की कमजोरी के चलते जीती थी. यूपी में वह कांग्रेस को एकजुट कर भाजपा का झटका देंगे. देश में बढ़ती मंहगाई कांग्रेस के लिए संकट का मुददा यह भी उन्होंने स्वीकार किया.

यहां कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मधुसूदन मिस्त्री ने यह दावा किया. यूपी में कांग्रेस संगठन को चुस्त दुरूस्त करने के लिए उन्होंने पार्टी के आठों जोनों में जाकर वहां के कांग्रेसियों से वार्ता कर आगे की रणनीति तैयार करने की बात कहीं. उन्होंने दावा किया कि इस बारे देश भर में काग्रेस पार्टी सबसे पहले लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा करेगी. जबकि प्रदेश कांग्रेस संगठन को लेकर उन्होंने कहा कि अगर यूपी के कांग्रेसी एकजुट होकर आगामी चुनाव में लड़ेंगे तो पार्टी यहां अच्छा प्रदर्शन करेगी.

प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी के रूप में पहली बार लखनऊ पहुंचे और पूरे दिन प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ सूबे के राजनीतिक माहौल पर चर्चा करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से खुलकर बात की और कहा कि कांग्रेस संगठन की खामियां ढूंढने और गुरूमंत्र देने के लिए उन्होंने नई रणनीति बनाई है. जिसके तहत वे दो चरणों में प्रदेश के सभी आठों जोनों में जाएंगे वहां जोनल कार्यालयों का का उद्घाटन करेंगे और हर जोन में रात्रि विश्राम कर पार्टी संगठन तथा क्षेत्र की समस्याओं को जानकर पार्टी की रणनीति तैयार करेंगे.

नरेन्द्र मोदी को लेकर पूछे गए सवालों पर तैश में आते हुए मधुसूदन मिस्त्री ने नरेन्द्र मोदी के गुजरात माडल पर जमकर प्रहार किया. उन्होने कहा कि मोदी सिंर्फ कारपोरेट घरानों के ही प्रतिनिधि (उम्मीदवार) है. इससे आगे कुछ नही. इसलिए भाजपा के अन्य मुख्यमंत्रियों का कोई प्रचार नही होता. मोदी के गुजरात माडल को लेकर उन्होंने कहा कि गुजरात निवेश में उड़ीसा से पीछे है. कृषि, प्राथमिक शिक्षा कुपोषण और बुनियादी क्षेत्रों में गुजरात देश के कई राज्यों से पीछे है. यही बात जनता को बतानी है. मैं नरेन्द्र मोदी के घर के समीप ही गुजरात में रहता हूं. नरेन्द्र मोदी तथा उनके साथी अमित शाह से वाकिफ हूं, इन दोनों की रणनीति भी मैं जानता हूं. उसकी काट मेरे पास है और अब हम यूपी की जनता को मोदी और उनके गुजरात माडल की सच्चाई बताएंगे.

यूपी में पार्टी संगठन को चुस्त दुरूस्त करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यूपी में जिला से ब्लाक तक कांग्रेस के ढांचे को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है. पार्टी के सभी बड़े-छोटे नेताओ और कार्यकर्ताओं के सहयोग पार्टी संगठन का मजबूत ढांचा वह खड़ा करेंगे. प्रदेश में पार्टी के अंदर चल रहे टकराव को उजागर करने संबंधी केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के आरोपों के लेकर पूछे गए सवाल का उन्होंने जवाब नहीं दिया. बढ़ती महंगाई पर अंकुश ना लगा पाने संबंधी सवाल पर मिस्त्री ने माना कि पार्टी के लिए बढ़ती महंगाई संकट उत्पन्न कर सकती है क्योंकि महंगाई का असर सब पर पड़ता है. पार्टी के भीतर वह बढ़ती महंगाई के मुददे को वह उठाएंगे ताकि बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने के कदम उठाए जाए.
।।राजेन्द्र कुमार।।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें