18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी रोका, तो बने करोड़पति

महाराष्ट्र का एक गांव है हिवरे बाजार. यह अहमदनगर जिले में है. यह गांव एक दशक पहले तक बीरान हो गया था. लोग भाग कर शहरों में मजदूर बन गये थे. खेतों में दरारें पड़ गयीं थी. कई एकड़ जमीन के मालिक भी दिहाड़ी मजदूर बन गये थे. आज यह गांव फिर से आबाद है. […]

महाराष्ट्र का एक गांव है हिवरे बाजार. यह अहमदनगर जिले में है. यह गांव एक दशक पहले तक बीरान हो गया था. लोग भाग कर शहरों में मजदूर बन गये थे. खेतों में दरारें पड़ गयीं थी. कई एकड़ जमीन के मालिक भी दिहाड़ी मजदूर बन गये थे.

आज यह गांव फिर से आबाद है. 216 परिवार इस गांव में रह रहे हैं. उनमें से 51 करोड़पति हैं. आधे से अधिक परिवारों की वार्षिक कमाई दस लाख से ज्यादा है. यह एक ऐसा गांव हैं, जहां एक भी बीपीएल परिवार नहीं है. यह चमत्कार किसी महात्मा या भगवान का नहीं है. यह चमत्कार उन्हीं किसानों और ग्रामीणों ने किया है, जो पानी के अभाव में हताश हो गये थे. जिनकी खेती चौपट हो गयी थी और जो बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे थे. उन्होंने वर्षा के पानी को गांव में-खेतों में नहीं रोका था. उन्हें भाग जाने दिया था. वक्त बदला और हालात ने उन्हें गांव से भागने को मजबूर किया. जब उन्होंने भूल सुधारी, तब उनकी दशा भी सुधरी.

पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें