23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य सट्टेबाज चार दिन की हिरासत में

नयी दिल्ली: आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार मुख्य सट्टेबाज को दिल्ली की अदालत ने आज चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस का कहना था कि घोटाले के पीछे की ‘‘गहरी साजिश’’ का पता लगाने के लिए उससे पूछताछ की जरुरत है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राज रानी मित्र ने जितेन्द्र जैन उर्फ […]

नयी दिल्ली: आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार मुख्य सट्टेबाज को दिल्ली की अदालत ने आज चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस का कहना था कि घोटाले के पीछे की ‘‘गहरी साजिश’’ का पता लगाने के लिए उससे पूछताछ की जरुरत है.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राज रानी मित्र ने जितेन्द्र जैन उर्फ जीतू को अदालत में पेश किए जाने के बाद दो जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. न्यायाधीश ने कहा, ‘‘आरोपी को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा जाता है. उसे दो जुलाई को संबंधित अदालत के समक्ष पेश किया जाए.’’ एक माह तक भागते रहने के बाद जितेन्द्र को कल अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली पुलिस ने यह कहते हुए उसकी दस दिन की हिरासत मांगी थी कि वह मुख्य सट्टेबाजों में से एक है तथा वह इस मामले में गिरफ्तारी से पूर्व कई सट्टेबाजों के लगातार संपर्क में था. जांच एजेंसी ने अदालत को यह भी बताया कि वह कथित रुप से उस गिरोह का हिस्सा है जो अंडरवल्र्ड डॉन दाउद इब्राहिम तथा उसके सहयोगी छोटा शकील की कमान में काम करता है. एजेंसी ने कहा कि उससे हिरासत में लेकर यह पूछताछ करने की जरुरत है कि वे कौन सी घटनाएं थीं जिनका अंजाम स्पाट फिक्सिंग कांड के रुप में सामने आया.

जितेन्द्र इस मामले में गिरफ्तार 29वां व्यक्ति है और उसके खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) लगाया गया है. दिल्ली पुलिस ने 16 मई को राजस्थान रायल्स के तीन क्रिकेटरों एस श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चौहान को स्पाट फिक्सिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया था.दिल्ली पुलिस ने इस मामले में इस आरोप के साथ श्रीसंत, चंदीला और चौहान पर मकोका लगाया था कि वे दाउद और छोटा शकील के इशारों पर काम कर रहे थे. इसी मामले में अदालत ने दस जून को श्रीसंत, चौहान तथा 19 अन्य को इस आधार पर जमानत प्रदान कर दी थी कि उनके खिलाफ मकोका के तहत आरोप तय करने के लिए सबूतों का अभाव है. इस समय, चंदीला समेत सात आरोपी जेल में हैं और उनकी जमानत याचिकाएं अदालत में लंबित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें