हॉलीवुड फिल्म ‘द सिक्स्थ सेंस’ की अदाकारा मिशा बार्टन नई फिल्म ‘द ब्लिंग रिंग’ में शराब पीकर वाहन चलाने के एक दृश्य में उनका संदर्भ पेश किए जाने को लेकर अकादमी पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री सोफिया कोपोला से खफा हैं.
बार्टन :27: उस समय परेशान हो उठीं जब उन्हें पता चला कि कोपोला की फिल्म में शराब पीकर वाहन चलाने के कारण हुई उनकी गिरफ्तारी के मामले से जुड़ा एक किरदार है. गौरतलब है कि वर्ष 2007 में बार्टन को शराब पीकर वाहन चलाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था और उन्हें पुनर्वास केंद्र भेज दिया गया था.