भागलपुर: 23 जुलाई से शुरू हो रहे श्रवणी मेला में कांवरियों की सुविधा के लिए कांवरिया पथ से अतिक्रमण हटाया जायेगा. पथ पर अस्थायी अतिक्रमण को प्रशासन ने चिह्न्ति कर उसे हटाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है.जुलाई के प्रथम सप्ताह से पथ जीर्णोद्धार का भी कार्य शुरू हो जायेगा. जीर्णोद्धार के लिए पथ प्रमंडल बांका को आवंटन प्राप्त हो चुका है.
डीएम प्रेम सिंह मीणा ने बताया कि इसके अलावा अब्जुगंज-कुमैठा वैकल्पिक बाइपास को भी श्रवणी मेला से पूर्व पूरा कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए भी विभाग को आवंटन प्राप्त हो चुका है. डीएम श्री मीणा ने कहा कि श्रवणी मेला को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर बनायी गयी कोर कमेटी के साथ प्रतिदिन बैठक कर कार्ययोजना बनायी जा रही है.
बनेंगे स्थायी शौचालय
श्रवणी मेला के दौरान सीढ़ी घाट पर पिछले वर्ष बने 40 स्थायी शौचालय का जीर्णोद्धार करने के अलावा 10 नये स्थायी शौचालय का भी निर्माण किया जायेगा. सीढ़ी घाट पर ही एक वीआइपी शौचालय व महिला-पुरुष श्रद्धालुओं के लिए 20 मूत्रलय की भी व्यवस्था रहेगी. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी) को इस संबंध में निर्देश दिया गया है. पीएचइडी की ओर से मेला में पूर्व के सभी चापाकलों को क्रियाशील करने के अलावा 10 नये चापाकल लगाया जायेगा.