भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में गुरुवार को एकेडमिक काउंसिल की बैठक कुलपति के कार्यालय में हुई. बैठक में स्क्रीनिंग व सेलेक्शन कमेटी के लिए एक्सपर्ट का पैनल अनुमोदित किया गया. यह पैनल पूर्व में पीजी हेड द्वारा सौंपा गया था. जिस कॉलेज में शिक्षक की काफी कमी है या नहीं है वहां उसी विषय के रिटायर शिक्षक या नेट बेट, गेट व पीएचडी अवार्डेड उम्मीदवार को अतिथि व्याख्याता के रूप में रखा जा सकता है.
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विवि में एकेडमिक स्टाफ कॉलेज खोला जाये. इसके लिए जरूरी कार्रवाई शीघ्र पूरी करने का निर्देश कुलपति डॉ एनके वर्मा ने दिया. बीएड कोर्स शुरू करने का भी निर्णय लिया गया.
इसके लिए संबंधित कॉलेजों को शीघ्र प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया ताकि राज्य सरकार को भेजा जा सके. विवि में पीजी कोर्स इन एजुकेशन (एमएड) शुरू करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया. इस मौके पर प्रतिकुलपति डॉ एनके सिन्हा, डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार, कॉलेज निरीक्षक, डीओ डॉ इकबाल अहमद, पीजी हेड, प्रोफेसर इंचार्ज आदि मौजूद थे.