देवघर: गुरु वार को बीएसएनएल, एयरटेल, वोडाफोन समेत अन्य टेलीकॉम ऑपरेटरों के साथ डीसी राहुल पुरवार ने बैठक की. डीसी ने कहा कि बाबा की पूजा अर्चना के लिए देवघर आनेवाले यात्रियों के सुगम दर्शन की जो व्यवस्था की गयी है उसके बारे में एसएमएस के जरिए मोबाइल पर सूचना उपलब्ध करायी जायेगी.
इस सुविधा के जरिए श्रवणी मेले में इस बार परिवर्तित व्यवस्था की लोगों को मोबाइल पर घर बैठे मिल जायेगी. डीसी ने कहा कि बदली हुई व्यवस्था की जानकारी मिलने के बाद श्रद्धालु उसी अनुरूप अपनी तैयारी करके आयेंगे.
एनजीओ से सहयोग की अपील
डीसी राहुल पुरवार ने समाहरणालय में जिला परिषद, नगर निगम के सदस्य, राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों व स्वयंसेवी संगठनों के के साथ बैठक की. सभी को डीसी ने इस बार के नयी सिस्टम की जानकारी दी.
डीसी ने सबों से सहयोग की अपील की. सभी से कहा गया कि पंचायत प्रतिनिधि और तमाम लोग अपने स्तर से नयी व्यवस्था की जानकारी सबों को दें. ताकि अधिक से अधिक प्रचार हो. उन्होंने कहा कि टाइम स्लाट बैंड, अरघा सिस्टम नया प्रयोग है इसलिए सबों की सहभागिता से ही मेला सफल हो सकता है.
बैठक में सारठ विधायक शशांक शेखर भोक्त, एसडीओ जय ज्योति सामंता, जिप उपाध्यक्ष परिमल कुमार सिंह, जीवन प्रकाश, पशुपति कोल, सुनीता सिंह, उदय प्रकाश, सुमन पंडित, अनूप वर्णवाल,शैलजा देवी, रीता चौरसिया, राजद अध्यक्ष नित्यानंद केसरी, डीएसए सचिव युधिष्ठिर प्रसाद राय सहित कई प्रतिनिधि मौजूद थे.