रांची: शहर के बस पड़ावों पर चलायी जा रही दुकानों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाया.
इस दौरान बस स्टैंडों में लगायी जा रही दुकानों के संचालकों को ट्रैफिक थाना प्रभारी ने चेताया कि आगे से यहां दुकान लगाने पर सामान जब्त किये जायेंगे. अभियान रेडियम रोड व बरियातू रोड में चला.
पड़ावों का सौंदर्यीकरण होगा
बस पड़ावों के सौंदर्यीकरण के लिए निगम के डिप्टी सीइओ शैलेंद्र कुमार लाल ने सभी एजेंसियों की बैठक बुलायी है. श्री लाल ने बताया कि सभी बस पड़ावों में रंगरोगन किया जायेगा और यहां बैठने के लिए ग्रेनाइट वाला चेयर लगाया जायेगा.