गया: मेयर विभा देवी का कामकाज अब डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव देखेंगे. नगर विकास विभाग के आधिकारिक सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को विभाग ने पत्र जारी कर दिया है.
इसमें मेयर की अनुपस्थिति में निगम का कामकाज देखने की जिम्मेवारी डिप्टी मेयर को दी गयी है.
इस संबंध में पूछे जाने पर डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने भी बताया कि नगर विकास विभाग की ओर से उन्हें भी यह सूचना मिली है. हालांकि, मेयर विभा देवी ने ऐसी कोई सूचना मिलने से इनकार किया है.