कोलकाता: पूर्व सांसद व दक्षिण 24 परगना जिला माकपा सचिव सुजन चक्रवर्ती के खिलाफ पंचायत समिति के तृणमूल उम्मीदवार की हत्या करने की शिकायत दर्ज करायी गयी है.
क्या है घटना
दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर पंचायत समिति के तृणमूल उम्मीदवार शिवराम नस्कर की बुधवार को उस समय हत्या कर दी गयी, जब वह चुनाव प्रचार अभियान खत्म कर घर वापस लौट रहे थे. रास्ते में घात लगा कर बैठे हमलावरों के हमले में बुरी तरह घायल श्री नस्कर की शहर के एक अस्पताल में मौत हो गयी थी. इस मामले में पुलिस ने दीनबंधु सापुई व अरविंद सापुई को गिरफ्तार किया है.
मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें एक सुजन चक्रवर्ती भी हैं. जिला पुलिस सुपर प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि इस हत्या की साजिश सुजन चक्रवर्ती ने रची थी. इसलिए हम लोगों ने उनके खिलाफ एक केस शुरू किया है.
वहीं, कोलकाता के मेयर व दक्षिण 24 परगना जिला तृणमूल पर्यवेक्षक शोभन चटर्जी ने भी इस हत्या में माकपा नेता के शामिल होने का आरोप लगाया है. मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे श्री चटर्जी ने कहा कि शिवराम की हत्या उस समय की गयी, जब वह प्रचार अभियान खत्म कर घर वापस लौट रहे थे. इस घटना के पीछे गहरी साजिश है. मामले में सुजन चक्रवर्ती के हाथ होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.