नीमडीह : प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर में विद्युत विभाग द्वारा शिविर लगा कर उपभोक्ताओं से बकाया बिजली बिल की वसूली की गयी. साथ ही जिन उपभोक्तओं का पांच हजार से अधिक बकाया था, उनका कनेक्शन काट दिया गया.
शिविर लगाने के संबंध में रघुनाथपुर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता साहेबजादा अंसारी ने बताया कि शिविर में उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी गयी. साथ ही निराकरण करने का प्रयास भी किया गया. उन्होंने बताया कि प्रत्येक महीना रघुनाथपुर व कपाली में बकाया बिल भुगतान के लिए दो दिनों का विशेष शिविर लगाया जायेगा. इस अवसर पर कनीय अभियंता केएन मुंडा, नंदकिशोर राय, हरेराम महतो आदि उपस्थित थे.