इटखोरी : इटखोरी-हजारीबाग मार्ग (जीहू पथ) के नवीकरण व मरम्मत का काम एक माह से बंद है. इटखोरी बाजार के पास सड़क जजर्र होने के कारण राहगीरों व वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है.
मरम्मत कार्य किस कारण बंद है, इसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों को भी नहीं है. ज्ञात हो कि घटिया कार्य किये जाने पर एक माह पहले स्थानीय लोगों ने काम बंद करा दिया था. उसके बाद पुन: कार्य प्रारंभ हुआ, फिर दो दिन बाद बंद हो गया.
योजना की प्राक्कलित राशि 3.59 करोड़ रुपये है. संवेदक अभय टेली इंजीनियरिंग कंपनी है. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता देवेंद्र कुमार ने कहा कि संवेदक के हॉट मिक्सिंग प्लांट में तकनीकी खराबी के कारण काम बंद है.