13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार में मुठभेड़ आठ माओवादी ढेर

लातेहार/रांची : लातेहार के कुमंडीह में तीन दिन में तीसरी मुठभेड़ हुई. पुलिस ने बुधवार को आठ माओवादियों को मार गिराने का दावा किया है. डीजीपी राजीव कुमार ने बताया कि मारे गये नक्सलियों के शव बरामद नहीं हुए हैं, लेकिन उनके मारे जाने पक्की खबर है. मुठभेड़ अभी जारी है. लड़ाई आमने-सामने चल रही […]

लातेहार/रांची : लातेहार के कुमंडीह में तीन दिन में तीसरी मुठभेड़ हुई. पुलिस ने बुधवार को आठ माओवादियों को मार गिराने का दावा किया है. डीजीपी राजीव कुमार ने बताया कि मारे गये नक्सलियों के शव बरामद नहीं हुए हैं, लेकिन उनके मारे जाने पक्की खबर है. मुठभेड़ अभी जारी है.

लड़ाई आमने-सामने चल रही है. सीआरपीएफ के आइजी एमवी राव ने बताया कि जवानों ने पहाड़ी के नीचे नक्सलियों के दो शव देखे हैं. लेकिन इन शवों को उठा नहीं पा रहे हैं, क्योकि सामने की पहाड़ी से नक्सलियों द्वारा लगातार फायरिंग की जा रही है.

अतिरिक्त जवान भेजे गये : मालूम हो कि पुलिस पिछले तीन दिनों से लातेहार के कुमंडीह में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जाल-चार चला रही है. नक्सलियों से लोहा ले रहे जवानों तक बुधवार को लातेहार से और गोलियां व खाने-पीने की सामग्री पहुंचायी गयी.

अतिरिक्त जवान भी भेजे गये हैं, जो पहले से मोरचा लिये जवानों की जगह लेंगे. रात में भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

200 से अधिक नक्सली

डीजीपी ने बताया कि नक्सलियों की संख्या 200 से अधिक है. इनमें भाकपा माओवादी केंद्रीय कमेटी के सदस्य अरविंद के अलावा बड़का विकास समेत कई बड़े माओवादी शमिल हैं. तीन दिनों से लगातार मुठभेड़ चल रही है.

नक्सलियों की घेराबंदी करने की कोशिश की जा रही है. झारखंड जगुआर के डीआइजी प्रवीण सिंह, पलामू प्रमंडल के डीआइजी आरके धान और सीआरपीएफ डीआइजी राजीव कुमार ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे हैं. डीजीपी ने उम्मीद जतायी कि सबकुछ ठीक रहा, तो माओवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें