नयी दिल्ली: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज अपनी वैश्विक स्पोर्ट्स बाइक सीबीआर 250आर का नया संस्करण पेश किया। दिल्ली में इसकी (एक्स शोरुम) कीमत 1.56 लाख और 1.86 लाख के बीच होगी.
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सीबीआर 250आर का 2013 संस्करण इस माह अंत से कंपनी के सभी आधिकारिक डीलर शोरुम में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
एचएमएसआई के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) वाई एस गुलेरिया ने कहा, ‘‘हमने सीबीआर 250आर को नई साज-सज्ज और रंगों के साथ पेश किया है. इस संस्करण में हमने भारतीय बाइक प्रेमियों की पंसद का ख्याल रखा है.’’कंपनी ने कहा कि हमने रेपसोल रंग की बाइक के सीमित संस्करण भी पेश किये हैं. दिल्ली में इसकी एक्स:शो-रुम कीमत 1.92 लाख रुपये रखी गई है. यह बाइक अक्तूबर 2013 तक ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.