रांची: अल्पसंख्यक मामले के केंद्रीय मंत्री के रहमान खान ने आज यहां कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के गंदे पानी में फंस गये थे लेकिन एक बार वह जब उससे बाहर आ गये हैं तो फिर से स्वच्छ हो गये हैं.
खान ने आज यहां एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार एक अच्छे राजनीतिज्ञ हैं लेकिन वह भाजपा के गंदे दलदली पानी में फंस गये थे जिससे अब वह निकल आये हैं. खान ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि मीडिया बेवजह नरेन्द्र मोदी को तूल दे रहा है. उनका कोई इतना बड़ा कद या नाम नहीं है कि रोज उनके बारे में खबर दी जाये.
मोदी के अल्पसंख्यकों को भाजपा से जोड़ने के प्रयासों के बारे में पूछे जाने पर खान ने कहा कि भाजपा क्या अल्पसंख्यकों को जोड़ेगी. वर्षों तक अल्पसंख्यकों से दूरी बनाने वाली पार्टी एकाएक उसके बारे में कैसे बात कर सकती है.
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों का वास्तविक हितैषी कोई है तो वह कांग्रेस है. पहले उसने उनकी स्थिति के बारे में विचार के लिए सच्चर समिति का गठन किया और अब उसके सुझावों को लागू किया जा रहा है.