7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन को ऑन द स्पॉट पेंशन

डीसी ने लगायी गोपीकांदर में जनता दरबारगोपीकांदर : जिले के गोपीकांदर प्रखंड के मूसना पंचायत के धरमपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में डीसी हर्ष मंगला की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित हुई. इसमें ग्रामीणों ने इंदिरा आवास योजना, मनरेगा, वृद्धावस्था पेंशन व थाना से संबंधित शिकायतों को रखा. उन्होंने तीन ग्रामीणों को तुरंत पेंशन का लाभ […]

डीसी ने लगायी गोपीकांदर में जनता दरबार
गोपीकांदर : जिले के गोपीकांदर प्रखंड के मूसना पंचायत के धरमपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में डीसी हर्ष मंगला की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित हुई. इसमें ग्रामीणों ने इंदिरा आवास योजना, मनरेगा, वृद्धावस्था पेंशन व थाना से संबंधित शिकायतों को रखा.

उन्होंने तीन ग्रामीणों को तुरंत पेंशन का लाभ दिलाने का निर्देश दिया. इन तीनों को पूर्व में सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन दिया जाता था, लेकिन उनके पेंशन अचानक बंद कर दिये गये थे. इनमें ओरमो पंचायत के मधुबन गांव की मंगनी मरांडी, मूसना पंचायत के रामबनी गांव के चंदना गृही एवं भील हांसदा हैं.

वहीं सूरजूडीह पंचायत के मुखिया ज्योतिष बास्की की शिकायत पर उन्होंने ऑन स्पॉट कार्रवाई करते हुए पिथरगड़िया की रासो देवी एवं सुतीराम मरांडी को इंदिरा आवास का चेक निर्गत कराया. कुश्चिरा पंचायत की लतिका देवी की शिकायत पर डीसी ने इंदिरा आवास की स्वीकृति दिलायी.

वहीं मूसना पंचायत की पहाड़िया महिला तुलसी रानी को भी सरकारी योजना का लाभ दिये जाने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि सरकारी योजनाओं को सुचारु रूप से संचालित करने में मुखिया अपनी भूमिका सुनिश्चित करें. जनता दरबार में कई ग्रामीण इंदिरा आवास एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ नहीं मिलने की शिकायत लेकर पहुंचे, लेकिन नियमानुसार बीपीएल कार्ड और संबंधित प्रमाण पत्र के अभाव में उसका लाभ उन्हें नहीं दिया जा सका.

मौके पर डीडीसी अरविंद कुमार, एसपी निर्मल कुमार मिश्र, अपर समाहर्ता भगवान झा, एसडीओ श्याम नारायण राम, जिला कल्याण पदाधिकारी विद्यानंद शर्मा ‘पंकज’, बीडीओ प्रवीण केरकेट्टा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें