9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियान चला कर समस्याओं को करें दूर

* प्रभात खबर की परिचर्चा में शहर की समस्याओं के समाधान पर विचार-विमर्श।। राज किशोर ।। कटिहार : प्रभात खबर की ओर से बुधवार को शहर के सर्किट हॉउस में परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले सम्मानित लोगों ने शिरकत किया. परिचर्चा में बात निकल कर […]

* प्रभात खबर की परिचर्चा में शहर की समस्याओं के समाधान पर विचार-विमर्श
।। राज किशोर ।।
कटिहार : प्रभात खबर की ओर से बुधवार को शहर के सर्किट हॉउस में परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले सम्मानित लोगों ने शिरकत किया. परिचर्चा में बात निकल कर सामने आयी कि शहर में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. इस दिशा में प्रभात खबर को आगे बढ़ कर कार्य करने होंगे. सबों ने एक स्वर में प्रभात खबर की प्रशांसा करते हुए कहा कि काफी कम समय में अखबार ने एक अलग मुकाम बनाया है.

दूसरे अखबारों की तुलना में प्रभात खबर आगे है. इस बरकरार रखने व शहर के लोगों को विभिन्न समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए एक अभियान चलाने की जरूरत पर बल दिया. परिचर्चा में सबसे बड़ी समस्या शहर की यह रही कि नगर निगम की ओर से क्षेत्र के लोगों को सुविधाएं नहीं दी जा रही है. लेकिन होल्डिंग टैक्स में भारी भरकम इजाफा किया गया है. जो किसी भी स्थिति में जायज नहीं है. यदि बढ़ाये गये टैक्स को वापस नहीं लिया गया तो आने वाले समय में यह भयावक रूप ले सकता है.

परिचर्चा में शामिल हुए बुद्धिजीवियों ने कहा कि इस मामले को प्रभात खबर उठाये और लोगों को मुक्ति दिलाने का काम कर सकता है. इसके साथ ही शहर में उमस भरी गरमी में छायी विद्युत संकट तथा बिजली बिल बगैर रिडिंग के भेजे जाने से उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी की भी बात उठी. जिसमें कहा गया कि विद्युत विभाग की मनमानी व लापरवाही से शहर के उपभोक्ता परेशान है. उपभोक्ता फोरम में सबसे अधिक मामले बिजली विभाग से संबंधित ही दर्ज किये जा रहे हैं.

इस दिशा में भी प्रभात खबर को आगे बढ़ कर कार्य करने होंगे. इसके साथ ही शहर में हल्की बारिश में होने वाले जलजमाव, पार्किग की व्यवस्था पर नगर निगम की लापरवाही का आरोप लगाते हुए इस समस्या पर ध्यान देने का आग्रह किया गया. इसके साथ ही शहर के सबसे भीषण समस्या में शुमार अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाने पर भी लोगों ने जोर दिया. महिलाओं के उत्थान, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सक की भारी कमी आदि पर भी चर्चा हुई.

इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय संपादक जिवेश रंजन सिंह ने परिचर्चा में शामिल बुद्धिजिवियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभात खबर आमलोगों के सुख-दुख में हमेशा से खड़ा रहा है और आगे भी रहेगा. इसी के मद्देनजर परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिसमें हमें पता चल सके कि आखिर जो हम काम कर रहे हैं वह सही दिशा में जा रहा है या नहीं. वैसे तो प्रभात खबर हमेशा से ही जनसारोकार से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देता रहा है. इस कड़ी को और मजबूत बनाने एवं समस्याओं से और अधिक नजदीक से जानने के लिए परिचर्चा का आयोजन किया गया है.

उन्होंने कहा कि परिचर्चा में जितनी भी बातें सामने आयी है. उन बिंदुओं पर बेहतर तरीके से काम होगा. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर में महिलाओं के लिए खासकर प्रतिदिन आधी आबादी विषय पर विभिन्न क्षेत्रों में सफल महिलाओं के बारे में प्रमुखता से स्टोरी छपती है. इसके साथ ही वृद्ध, बाल मंच, अल्पसंख्यकों, एजुकेशन सहित अन्य स्टोरी पर विशेष फोकस रहता है. इसे और आगे ले जाने की जरूरत पर उन्होंने बल दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें