गिद्धौर : उपायुक्त हंसराज सिंह बुधवार को आइएपी योजनाओं का निरीक्षण करने दुआरी पंचायत पहुंच़े उन्होंने तिलैया में मध्य विद्यालय तिलैया से छठ घाट तक बनाये गये पीसीसी पथ का निरीक्षण किया. पीसीसी पथ की लंबाई, चौड़ाई व मोटाई की माप अभियंता से करायी.
पथ में कई जगह दरार देख कर क्रियान्वयन एजेंसी के अधिकारियों को फटकार लगायी. उन्होंने दुआरी चौक से कुमरन थान तक बनाये गये पीसीसी पथ का भी निरीक्षण किया.आइएपी के तहत 24 लाख से बनाये जा रहे तालाब का भी निरीक्षण किया. मौके पर बीडीओ कमलेश्वर नारायण, सहायक अभियंता मनोज कुमार, बीसीओ सुनील कुमार व कई पंचायत सेवक मौजूद थे.