झुमरीतिलैया : तिलैया थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 17 स्थित शिवनगर निवासी पवन कुमार सिंह (पिता तेज नारायण सिंह) के अपहरण के मामले में पुलिस ने पांच लोगों पर मामला दर्ज किया है. पवन का अपहरण 20 जून को किया गया.
परिजनों ने 20 जून को ही तिलैया थाना में आवेदन दिया था, मगर पुलिस ने जांच के बाद बुधवार को वार्ड पार्षद कुलदीप यादव, विकास यादव (पिता वासुदेव यादव इंदरवा), लक्ष्मण यादव (पिता तुलसी यादव इंदरवा), राजू यादव व निशु कुमार ताराटांड़ पर मामला दर्ज किया है.
पवन की पत्नी पूजा देवी ने बताया कि 20 जून की सुबह 6.30 उसके पति पवन कुमार सिंह को उक्त सभी लोग उसके घर खोजने आये थे और उससे पैसे की मांग कर रहे थे. इसके बाद उक्त लोग पवन सिंह को गाड़ी में बैठा कर ले गये. तब से वह लापता है. उसका मोबाइल भी स्विज ऑफ है. परिजनों ने मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
आरोप बेबुनियाद : वार्ड पार्षद कुलदीप यादव ने आरोप को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करे, सारा मामला स्पष्ट हो जायेगा.