नयी दिल्लीः आपदाग्रस्त उत्तराखंड में राहत कार्य को लेकर मचे सियासी बवाल के बाद गृहमंत्री सुशील शिंदे ने अपना बयान बदल लिया है. कल तक वीआइपी नेताओं को बचाव-राहत कार्य के दौरान उत्तराखंड से दूर रहने की बात कहने वाले शिंदे ने बुधचसर को कहा कि उत्तराखंड कोई भी जा सकता है.
शिंदे ने कहा कि राज्य में किसी के जाने पर कोई रोक नहीं है. शिंदे ने कहा कि शुरु आती दिनों में कठिनाई के कारण उन्होंने ऐसी सलाह दी थी. राहुल गांधी पर अलग नियम होने पर सुशील शिंदे ने कहा, अब मोदी भी उत्तराखंड जाना चाहें तो जा सकते हैं. जानकारों की मानें तो कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रभावित इलाकों का दौरा करने और भाजपा नेता नरेंद्र को इसकी इजाजत न देने से उठे विवाद के बाद शिंदे को अपना रु ख बदलने पर मजबूर होना पड़ा है.
बता दें कि मोदी को प्रभावित इलाकों में जाने की इजाजत नहीं मिली थी, जबकि राहुल गांधी आपदा के आठ दिन बाद प्रभावित इलाकों में गये और लोगों का हालचाल जाना. इसे लेकर जम कर विवाद छिड़ा और भाजपा ने इसे सरकार का दोहरा रवैया करार देते हुए कांग्रेस और सरकार पर हमला बोला. उधर, कांग्रेस ने राहुल का बचाव करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पार्टी की तरफ से कहा गया कि राहुल आम नागरिक की हैसियत से उत्तराखंड गये, न कि एक राजनीतिज्ञ के तौर पर.