बोकारो: हर साल की तरह जून महीने में बीएसएल अधिकारियों की बांछे नहीं खिलने वाली है. पार्टियां नहीं मनने वाली. बोकारो क्लब में होने वाली कॉकटेल पार्टियों पर ग्रहण लग गया है. कारण, हर साल की तरह जून में बीएसएल अधिकारियों का प्रोमोशन न होना है.
हर साल हर हाल में अधिकारियों की प्रोमोशन लिस्ट जून 30 तक निकल जाया करती थी. इसके लिए मई महीने के शुरुआत से ही इंटरव्यू और तमाम तैयारियां शुरू हो जाया करती थी. जून का आखिरी पखवारा बीतने को है पर प्रोमोशन को लेकर प्रबंधन में कोई तैयारी नहीं देखी जा रही है. अभी तक किसी भी ग्रेड का इंटरव्यू शुरू नहीं हो पाया है.
इस बात से अधिकारियों में थोड़ी निराशा है और उम्मीद की जल्द से प्रमोशन की कवायद शुरू हो. हालांकि प्रबंधन अधिकारियों के प्रोमोशन को लेकर गंभीर है. जल्द ही प्रोमोशन को लेकर सारी प्रक्रियाएं शुरू होने वाली है. हर साल इ-1 से लेकर इ-5 तक के अधिकारियों तक का प्रोमोशन होता है.