14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नोडेन को निष्कासित करने कि मांग

वाशिंगटन : ओबामा प्रशासन ने रुस से कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी :एनएसए: की जानकारी लीक करने वाले भगोड़े एडवर्ड स्नोडेन को ‘बिना देरी किये’ ‘निष्कासित’ करे. हालांकि उसने रुसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से इस बात को लेकर सहमति जताई है कि दोनों देशों को इस मुद्दे पर राजनयिक शक्ति परीक्षण से बचना चाहिये. […]

वाशिंगटन : ओबामा प्रशासन ने रुस से कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी :एनएसए: की जानकारी लीक करने वाले भगोड़े एडवर्ड स्नोडेन को ‘बिना देरी किये’ ‘निष्कासित’ करे. हालांकि उसने रुसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से इस बात को लेकर सहमति जताई है कि दोनों देशों को इस मुद्दे पर राजनयिक शक्ति परीक्षण से बचना चाहिये.

इससे पहले पुतिन ने कहा था कि उनकी इच्छा है कि स्नोडेन के मुद्दे पर राजनयिक शक्ति परीक्षण से बचना चाहिये. लेकिन उन्होंने स्नोडेन को अमेरिका को सौंपने से मना करने के फैसले पर पीछे हटने से इंकार कर दिया. एनएसए के प्रवक्ता कैटलिन हेडेन ने कल कहा, ‘‘राष्ट्रपति पुतिन भी इस बात से सहमत हैं कि हम नहीं चाहते कि इस मुद्दे का नकारात्मक असर हमारे द्विपक्षीय संबंधों पर पड़े. हालांकि हमारी रुस के साथ प्रत्यर्पण संधि नहीं है, इसके बावजूद यात्र दस्तावेजों और उनके खिलाफ लंबित आरोपों के आधार पर स्नोडेन को निष्कासित करने का स्पष्ट कानूनी आधार है.’’

हेडन ने कहा, ‘‘इसी के अनुसार हम रुसी सरकार से कह रहे हैं कि बिना देरी किये स्नोडेन को निष्कासित करने के लिये कदम उठाये और कानून लागू करने के लिये सहयोग को मजबूत करें जैसाकि हमारे बीच है, विशेष रुप से बोस्टन मैराथन बम विस्फोट के बाद से.’’

स्नोडेन तीसरे दिन भी शेरेमेतयेवो हवाई अड्डे के पारगमन जोन में हैं और पुतिन ने कहा है कि वह हमारी पहुंच से बाहर हैं क्योंकि उन्होंने आव्रजन सीमा पार नहीं की है और तकनीकी रुप से वह रुसी सीमा में नहीं हैं. इस बीच अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि अमेरिका विवाद के स्तर को बढ़ाना नहीं चाहता है और कहा कि वह चाहता है कि इसका समाधान सामान्य तरीके से कानून लागू करने वाली एजेंसियों के जरिये किया जाना चाहिये.

विदेश मंत्रलय के प्रवक्ता पैट्रिक वेट्रेल ने कहा, ‘‘हम अपनी बात बहुत स्पष्ट तरीके से रख रहे हैं और हम ऐसा करना जारी रखेंगे. हम उसे निष्कासित होते देखना चाहेंगे और हम समझते हैं कि ऐसा करने का एक कानूनी आधार भी है और हमने पहले भी ऐसे बहुत से मामलों में सहयोग किया है.’’ उन्होंने कहा कि इससे पहले कई कुख्यात अपराधियों को अमेरिका से रुस भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें