जमशेदपुर: टाटानगर के नये स्टेशन मास्टर अवतार सिंह ने मंगलवार को योगदान दिया. उन्होंने निवर्तमान स्टेशन मास्टर रवि चौधरी से स्टेशन मास्टर कक्ष में चार्ज लिया. इसके बाद चीफ यार्ड मास्टर एसएस राठौर, कमर्शियल इंस्पेक्टर एके सिंह समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी के साथ औपचारिक बैठक की.
सबके साथ परिचय के बाद स्टेशन, ट्रेनों के मूवमेंट के बारे में जानकारी ली. क्या होंगी प्राथमिकताएं त्नश्री अवतार सिंह ने ‘प्रभात खबर’ से बातचीत में कहा कि स्टेशन और प्लेटफॉर्म पर यात्री सुविधाओं का ध्यान रखना पहली प्राथमिकता होगी. चूंकि यहां 77 यात्री ट्रेनों का मूवमेंट है, अत: प्लेटफॉर्म समेत आस-पास की साफ-सफाई पर खास ध्यान दिया जायेगा. ट्रेनों का डिटेंशन कम से कम हो, इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा.
कौन हैं अवतार सिंह
टाटानगर स्टेशन मास्टर के रूप में अवतार सिंह की पहली पोस्टिंग हैं. इससे पूर्व डांगुवापोसी में एआरएम के पद पर थे, वहां से प्रोन्नोति मिलने के साथ स्टेशन मास्टर बने. श्री सिंह गोविंदनगर कदमा जमशेदपुर निवासी हैं. उनके पिता व दादा टाटा स्टील से जुड़े हुए थे. इनकी कदमा ब्वायज (वर्तमान में कदमा जुस्को स्कूल) और केएमपीएम स्कूल से तथा को-ऑपरेटिव कॉलेज से पढ़ाई की.