गया: गया के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक कुमार सिंह ने मंगलवार को अपना पदभार संभाल लिया. हालांकि, सरकारी छुट्टी होने के कारण पुलिस ऑफिस बंद था. इसके बावजूद, एएसपी वहां पहुंचे और अपने दफ्तर में कुछ देर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बातचीत की.
इसके बाद एएसपी ने एसएसपी गणोश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की. एसएसपी ने उन्हें गया की भौगोलिक स्थिति और अपराध से संबंधित जानकारी दी. एएसपी ने एसएसपी को विश्वास दिलाया कि अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कारगर कदम उठाये जायेंगे.
औरंगाबाद जिले के रहने वाले एएसपी श्री सिंह ने प्रभात खबर को बताया है कि गया जिले में उनकी पहली पोस्टिंग हैं. उन्होंने अपना कैरियर बतौर डीएसपी नवादा जिले से शुरू किया था. वर्ष 2003 से 2007 तक वह नवादा जिले के रजाैली के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रहे. इसके बाद 2007 से 2010 तक जमुई में डीएसपी का पद संभाला. 2010 से 2012 तक महाराजगंज का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रहा. इसके बाद उन्हें खगड़िया जिले के गगौरी का डीएसपी बनाया गया.
उन्होंने बताया कि सरकार ने दिसंबर 2012 में उन्हें डीएसपी से एएसपी में प्रोन्नति दी. उन्होंने बताया कि बुधवार को उन्होंने पुलिस ऑफिस स्थित अपने कार्यालय में टिकारी के डीएसपी तनवीर अहमद, नीमचक बथानी के डीएसपी सोनू कुमार राय, वजीरगंज कैंप के डीएसपी मदन कुमार आनंद, बेलागंज के डीएसपी सुद्धेश्वर चौधरी, बोधगया के डीएसपी राजकुमार शाह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ रायशुमारी करेंगे.
अपनी प्राथमिकताओं के बारे में एएसपी ने बताया कि गया जिले में उनकी पहली पोस्टिंग है. यहां क्या-क्या चुनौतियां सामने आयेगी, इन्हीं बातों की जानकारी लेने के लिए सभी डीएसपी को तलब किया गया है. ऐसे अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने की कोशिश की जायेगी. आम पब्लिक को न्याय मिले, उनकी पहली प्राथमिकता होगी.