7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केदारनाथ से लौटे माधोपुर गांव के लोग

बौंसी : प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर गांव से सात तीर्थयात्री सात जून को चार धाम की यात्रा पर निकले थे जो सही सलामत सोमवार को अपने घर लौट आये हैं. वापस लौटे तीर्थयात्रियों में पूर्व मुखिया रामदेव यादव बताया कि 22 तीर्थयात्रियों के दल के साथ भागलपुर से रवाना हुए थे. जिनमें बौंसी के अलावा […]

बौंसी : प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर गांव से सात तीर्थयात्री सात जून को चार धाम की यात्रा पर निकले थे जो सही सलामत सोमवार को अपने घर लौट आये हैं. वापस लौटे तीर्थयात्रियों में पूर्व मुखिया रामदेव यादव बताया कि 22 तीर्थयात्रियों के दल के साथ भागलपुर से रवाना हुए थे.

जिनमें बौंसी के अलावा झारखंड गोड्डा के मोतिया, पौड़ेयाहाट डांड़े के एवं माधुरी गांव आदि के श्रद्धालु थे. इससे पहले भी ठकुरी यादव तीर्थ यात्रा कर लौट चुके हैं. गांव में सभी तीर्थयात्रियों के लौटते ही हर्ष का माहौल है. पूर्व मुखिया ने बताया कि वे सभी 15 जून की शाम केदारनाथ से दर्शन कर गौरी कुंड होते हुए फट्टा थाना के समीप गांव में एक घर में किराये लेकर ठहरे थे.

अगले दिन रास्ता बंद हो जाने की वजह से वे सभी दस किलो मीटर दुर एक स्कूल में रात बिताये, जहां करीब 2000 श्रद्धालु ठहरे थे. सैलाब आने से पूरा मार्ग जगह-जगह पर बंद हो चुका था. उनके साथ उनकी पत्नी घुटरी देवी, बहु सुलोचना देवी, मोतिया के केदार यादव उनकी आदि ने बताया कि मार्ग मे भूख एवं प्यास से उनलोगों की हालत खराब हो गयी थी.

उनके साथ चल रहे माधोपुर गांव के ही जय नारायण पासवान एवं उनकी पत्नी लुखो देवी ने बताया कि 15 रुपया में एक कप चाय एवं 25 रुपया में एक कप दाल मिलता था, जबकि 10 रुपया एक रोटी नसीब होती थी. पास में बचे रुपये भी खत्म हो रहे थे और जिनके पास पैसे नहीं थे वे भूख से तड़प रहे थे. अपने आप को सकुशल घर वापसी पाकर वो अपना नया जीवन दान मान रहे है. जल प्रलय के बीच फंसे खौफनाक मंजर का सामना कर लौटे लोगों के घर में खुशी का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें