* मृतक महेश पोद्दार सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर का है रहने वाला
अलौली (खगड़िया) : जिले के अलौली थाना क्षेत्र के हथवन पथ पर सोने लाल यादव के वासा के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मौके पर पहुंचे अलौली थाना के एसआइ रंजीत रंजन ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया.
श्री रंजन ने बताया कि मृतक की पहचान सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना के कबैया गांव निवासी भूपदेव पोद्दार के पुत्र महेश पोद्दार के रूप में की गयी. उन्होंने बताया कि मृतक के घर वालों को सूचना दे दी गयी है.
महेश के शव को थाना परिसर में रख कर उसके परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा था. परिजनों के आने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही गयी. ट्रैक्टर (बीआर 34ए 2292) मालिक का अभी पता नहीं चल पाया है. ट्रैक्टर पर लदा किराना दुकान का सामान मोहराघाट बाजार का बताया जाता है.
पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है. बताया जाता है कि महेश पोद्दार एक दिन पूर्व ही मक्का बेचने खगड़िया आया था. वहां से मोहराघाट जाने के लिए ट्रैक्टर पर चढ़ा था. ट्रैक्टर के अचानक अनियंत्रित होकर पलट जाने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं चालक ट्रैक्टर छोड़ भागने में सफल रहा.