22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरी में स्कूल प्रबंधक को जुर्माना

बक्सर : विद्युत विभाग के अभियंताओं ने उनवांस और पुरूषोत्तमपुर में छापामारी कर बिजली चोरी के आरोप में एक स्कूल के प्रबंधक सहित दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. दोनों मामलों में विभाग ने दो लाख 28 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. विद्युत […]

बक्सर : विद्युत विभाग के अभियंताओं ने उनवांस और पुरूषोत्तमपुर में छापामारी कर बिजली चोरी के आरोप में एक स्कूल के प्रबंधक सहित दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. दोनों मामलों में विभाग ने दो लाख 28 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

विद्युत विभाग के ग्रामीण सहायक अभियंता संजय कुमार झा, जेई ध्रुवानंद सिंह, अरविंद पासवान और ज्योति प्रकाश के नेतृत्व में विभाग ने उनवांस स्थित एसपीएस पब्लिक स्कूल में छापामारी की, जहां बगैर कनेक्शन के चोरी से बिजली का उपयोग किया जा रहा था. विभाग ने विद्युत चोरी के मामले में स्कूल के प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए दो लाख रुपये जुर्माना लगाया है.

इसी क्रम में पुरूषोत्तमपुर गांव में छापामारी के दौरान अभय सिंह नामक युवक को चोरी से 2 एचपी का बोरिंग संचालित करते हुए पकड़ा गया. पुलिस ने पुरूषोत्तमपुर के अभय सिंह को बिजली चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. इन पर विभाग ने 28 हजार का जुर्माना लगाया है. विभाग ने बिजली चोरी के मामले में दोनों के खिलाफ इटाढ़ी थाना में नामजद मामला दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें