सिमडेगा : बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में स्टार स्व रोजगार संस्थान के तत्वावधान में एवं बैंक ऑफ इंडिया के सौजन्य से छह दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नीलू रानी उपस्थित थे.
कार्यक्रम का उदघाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि मधुमक्खी पालन एक लाभकारी व्यवसाय है. इसे अपना कर अच्छी आय अर्जित की जा सकती है. मधुमक्खी पालन घर में रह कर भी किया जा सकता है.
यदि मेहनत व लगन से काम किया जाये तो मधुमक्खी पालन व्यक्ति को पूरी तरह स्वावलंबी बना सकता है. उन्होंने कहा कि विशेष रूप से महिलाएं इस कार्य को अच्छी तरह से कर सकती हैं.
मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती हैं, जिसका लाभ उठा कर मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में महिलाएं अपना व्यवसाय शुरू कर सकती हैं. सीडीपीओ नीलू रानी ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर इसे धरातल पर उतारें. प्रशिक्षण को बेकार नहीं जाने दें तथा मधुमक्खी पालन कर आत्मनिर्भर बनें. कार्यक्रम का संचालन संस्थान के सामुएल मुंडू ने किया. प्रशिक्षण सुजीत टेटे, रूही डुंगडुंग व विनकस लकड़ा दे रहे हैं.