काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबानी आतंकवादियों ने आज राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रीय सीआईए कार्यालय पर हमला किया.
आतंकवादियों ने स्थानीय समयानुसार सुबह साढे छह बजे काबुल के उच्च सुरक्षा वाले इलाके में विस्फोट किए और गोलीबारी की जो एक घंटे तक जारी रही. इस इलाके में कई दूतावास और आधिकारिक इमारतें भी हैं.
पुलिस ने बताया कि भवन के विशाल परिसर के एक प्रवेश द्वार पर तीन या चार हमलावर आए और विस्फोटकों से लदी कार को छोड़कर वहां से भाग गए और कार में विस्फोट कर दिया.
काबुल पुलिस प्रमुख मोहम्मद अयूब सलांगी ने घटनास्थल पर मौजूद संवाददाताओं को बताया कि सभी आतंकवादी मारे गए हैं और इस हमले में कोई सुरक्षाकर्मी या नागरिक नहीं मारा गया। उन्होंने इससे अधिक कोई जानकारी नहीं दी.
राष्ट्रपति हामिद करजई राष्ट्रपति भवन में आज सुबह संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने वाले थे और पत्रकारों को वहां आने को कहा गया था.
भवन की ओर जाने वाली सभी सड़कें स्थायी तौर पर बंद कर दी गई है. इसके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और लोगों को इलाके दूर रखा जा रहा है.
तालिबान के प्रवक्ता जुबिहुल्लाह मुजाहिद ने एएफपी से कहा, ‘‘ हमलावरों के एक बड़े समूह ने सीआईए कार्यालय, भवन और निकतवर्ती रक्षा मंत्रलय के कार्यालय को निशाना बनाया.’