जमशेदपुर: गोविंदपुर में हाउसिंग की जमीन बेचे जाने की शिकायत मिलने पर एडीसी गणोश कुमार ने एसडीओ सुबोध कुमार को इसकी जांच का आदेश दिया है. उन्हें एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है. दक्षिण मध्य छोटा गोविंदपुर की मुखिया गिरबाला देवी ने डीसी से हाउसिंग की जमीन बेचने की शिकायत की थी.
डीसी को दिये आवेदन में मुखिया ने कहा था कि सुंदरहातु निवासी शंकर लोहरा ने सेरेंगबेड़ा बस्ती की दुलमी कोल की जमीन लोहरा बन कर उनके कार्यालय से अनुमति लेकर प्राप्त की और कर्मकार बन कर लोगों को जमीन बेच दी. दुलमी कोल की आपत्ति के बाद उनके (डीसी) कार्यालय से इसकी जांच करायी गयी.
शंकर लोहरा का फर्जी कारनामा सामने आने के बाद अनुमति को खारिज कर दुलमी कोल को जमीन वापस करने का आदेश दिया गया. इसके बावजूद अब तक दुलमी कोल को शंकर लोहरा ने जमीन वापस नहीं की है. साथ ही वह सेरेंगबेड़ा में हाउसिंग की जमीन भी बेच रहा है. मुखिया ने शिकायत की है कि दुलमी कोल एवं हाउसिंग की जमीन बेच कर शंकर लोहरा आलीशान मकान बनवा रहा है.